हेलो दोस्तों यदि आप CLD full form in hindi medical-सीएलडी फुल फॉर्म इन हिंदी मेडिकल के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं हम आपको CLD full form in hindi medical से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करेंगे|
CLD Full Form In Hindi Medical
what in full form in CLD: CLD full form in english “chronic liver disease” CLD को हिंदी में “जीर्ण जिगर की बीमारी” कहा जाता है और यह एक लिवर में होने वाली बीमारी है
|
यह एक खतरनाक बीमारी है इसमें लीवर 70% से अधिक खराब हो जाता है इसका एकमात्र उपाय है लीवर को बदलना हें खास बात यह है कि लीवर के 80% मामलों में ऐल्कोहॉल,एडिक्शन ना होकर फैटी लीवर,हेपेटाइटिस,बी सी और हाइपर कोलेस्ट्रॉल मामले होते हैं अनुमान लगाया गया है कि पूरे देश में 10 लाख लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं लीवर के टिशू बार-बार क्षतिग्रस्त होने से लिवर की बीमारी होती है सामान्यता जब तक इस बीमारी के लक्षण प्रकट होते हैं तब तक बहुत देर हो जाती है डॉक्टरों की माने तो शुरुआत में इसका कोई लक्षण दिखाई नहीं देता अगर आपको इस बीमारी का पता लगाना है तो 30 साल के बाद खून की जांच और पेट का अल्ट्रासाउंड जरूर करवाना चाहिए और हेपेटाइटिस का टीका लगवाना चाहिए तभी आप इस बीमारी का शुरुआत में ही पता लगा सकते हैं
अगर आपको ऊपर दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें और इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो तो आप हमें पूछ सकते हैं
आपको यह भी पढ़ना चाहिए: