पेट दर्द के कारण व लक्षण,टेबलेट और इसका देसी उपचार

पेट दर्द की समस्या आजकल एक आम समस्या बन चुकी है जो कि हर किसी व्यक्ति को कभी भी और कहीं भी हो सकती है जिसमें व्यक्ति ना तो सुकून से काम कर सकता है और ना ही सुकून से बैठ सकता है पेट दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि अपच, सीने में जलन ,गैस और कब्ज आदि कभी-कभी पेेट दर्द की समस्या कुछ गंभीर समस्याओं का कारण भी बन सकती है जैसे कि अल्सर पथरी आदि अक्सर आपने देखा होगा कि जब पेेेट दर्द होता है तो हमारा मन बेचैन रहता है और किसी काम में ध्यान नहीं लगता है

पेट दर्द के कारण

पेट में दर्द होने के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे कि हमारा खान-पान और जीवनशैली कुछ अन्य बीमारियों के कारण हमारा पेेेट दर्द करने लगता है इसके बहुत कारण है जैसे:

  • अपच
  • कब्ज
  • आवश्यकता से अधिक खाना
  • कच्चा मांस खाने से
  • बासी खाना खाने से
  • तेज मिर्च मसाले वाला खाना खाने से
  • गंदा पानी पीने के कारण
  • खाना खाने के बाद तेज से दौड़ने के कारण

अन्य कारण

  • गैस समस्या
  • हर्निया
  • दूध और डेयरी उत्पाद में पाई जाने वाली प्राकृतिक चीनी शरीर द्वारा ना पच पाना
  • पाचन तंत्र में सूजन

पेट दर्द के लक्षण

सामान्यता जब हमारा पेेेट दर्द होता है तो इसके लक्षण हमें धीरे धीरे दिखाई देने पर लग जाते हैं जब हमारे पेेेट में दर्द होता है तो हमारा मन बेचैन होने लग जाता है और कभी-कभी तो खाने के बाद प्रिया दस्त के बाद भी हमारे पेट में बहुत दर्द होता है इसके अनेक लक्षण हो सकते हैं जैसे:

  • बुखार
  • सांस लेने में तकलीफ
  • पेट मैं चोट लगने के कारण दर्द का महसूस होना
  • भूख ना लगने के कारण
  • उल्टी में खून आने से
  • मल मूत्र में खून आने से
  • ज्यादा गैस बनने के कारण
  • पेट में सुईया नुकीली चीज चुभने जैसा दर्द

पेट दर्द की दवाई

अगर आप मार्केट में पेेेेेट दर्द की दवा लेने जाते हैं तो आपको अलग-अलग दुकान पर अलग-अलग दवाई देखने को मिलती है परंतु पेेेट दर्द के लिए सबसे अच्छी ड्रोमेफ 80 एमजी/250 एमजी टेबलेट मानी जाती है यह टेबलेट एक कॉन्बिनेशन दवा है जिसका इस्तेमाल पेेट दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है यह हमारे पेट में मांसपेशियों को आराम देती है और हमारी ऐठन को कम करने के लिए असरदार ढंग से काम करती है यह पेट में केमिकलो को नष्ट करके हमें आराम पहुंचाती है

पेटदर्द का देसी उपचार

आज हम पेेेेेट दर्द को दूर करने के लिए आपको दो नुस्खे बताने वाले हैं जिनसे आपके पेेेेेट दर्द को तुरंत आराम मिल सकता है

  1. पहले नुस्खे में आप एक चौथाई चम्मच अजवाइन ले अजवाइन में एंटीसपासमोडिक और कारबिनेट गुण पाए जाते हैं जो गैस के प्रभाव को कम करने के लिए दवाई का काम करते हैं इसके अलावा अजवाइन खाने को पचाने में भी हमारी मदद करती है इसके बाद अजवाइन को हथेली में थोड़ा पीस लें और कटोरी में डालें दूसरी चीज हमें सूठ लेनी है सूट एक चौथाई चम्मच तीसरी चीज एक चौथाई चम्मच काला नमक ले इसके बाद दो चुप्पी हींग इस में डालकर इसे मिला कर ले और इस नुस्खे को गुनगुने पानी से ले
  2. दूसरे नुस्खे में थोड़ी मात्रा में अपनी हथेली पर अजवाइन और काला नमक ले और हथेली पर इसे थोड़ा सा पीस लें ताकि अजवाइन और नमक अच्छी तरह मिक्स हो जाए अब यह नुस्का बनकर तैयार है आप इसे भी गुनगुने पानी से ले सकते हैं

पेट दर्द क्यों होता है

पेेेट दर्द की वजह से होता है हालांकि इसकी मुख्य वजह इंफेक्शन, मांसपेशियों में दर्द की परेशानी के कारण पेटदर्द होता है

  • ठंडा पानी पीने के कारण
  • चाय कॉफी दूध का अधिक सेवन करने से
  • गर्म दूध के ऊपर ठंडा पानी पीने से
  • भोजन ना पचने बचने से

यदि आपको ऊपर दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलें अगर आपको इससे संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें पूछ सकते हैं